लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक-दूसरे को हमेशा के लिए जीवनसाथी बना लिया है। अब इस स्टार कपल ने शादी के बाद अपनी पहली होली मनाई, जिसके लिए उन्हें मुंबई में एक पार्टी अटेंड करते देखा गया. इस दौरान नई नवेली कियारा और दूल्हे सिद्धार्थ दोनों ही काफी कूल और मॉडर्न लुक में नजर आए.
मिसेज मल्होत्रा बनने के बाद पहली बार कियारा आडवाणी ने दोस्तों के साथ होली का त्योहार मनाया। इस दौरान फैशन लवर बाला ने व्हाइट और ब्लू डेनिम का क्लासिक कॉम्बिनेशन चुना।
कियारा ने व्हाइट कलर की शॉर्ट शर्ट पहनी है। उन्होंने इसे बनियान से एक गाँठ में बाँधा, जबकि आस्तीन ऊपर की ओर लुढ़की हुई थी।
शर्ट के साथ कियारा ने ब्लू कलर का डेनिम मेड बॉटम पहना है। अपने चेहरे को और आकर्षक बनाने और स्टाइल कोशेंट बढ़ाने के लिए उन्होंने सफेद फ्रेम का चश्मा पहने हुए अपने बालों को खुला रखा था।
काले चश्मे के ये शेड्स बेहद अलग डिजाइन के थे, जो यकीनन एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक को और आकर्षक बना रहे थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और कियारा की तस्वीर सबके साथ शेयर की। सफेद शर्ट और टिंटेड शेड्स पहने अभिनेता ने फोटो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्टर ने लिखा 'श्रीमती के साथ पहली होली' इसके साथ ही सिद्धार्थ ने इमोजी के जरिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं।
इससे पहले कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने अपने हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को होली की बधाई दी।
इन तस्वीरों में कियारा पीच शेड का कढ़ाईदार कुर्ता पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सिद्धार्थ के चेहरे पर शादीशुदा जिंदगी में कदम रखने की खुशी साफ नजर आ रही थी.
Digital marketing course in Rohtak and Delhi Webmok pyt. lmtd. 8684031003 Address: 2nd Floor, Pk Plaza, Near Navjivan Hospital, Subhash Nagar, Rohtak, Haryana
ReplyDelete